Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTragic Accidents in Chopan Bus Hits Biker One Dead and Another Injured

बस के धक्के से बाइक सवार एक की मौत, एक घायल

Sonbhadra News - चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के चोपन बैरियर के समीप गुरुवार को निजी

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 7 Nov 2024 05:38 PM
share Share
Follow Us on

चोपन, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के चोपन बैरियर के समीप गुरुवार को निजी बस के धक्के से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार चोपन की तरफ से सिंदुरिया की तरफ जा रहे थे।

चोपन थाना क्षेत्र के कुरहुल गांव निवासी 45 वर्षीय हरेंद्र तिवारी पुत्र रमाशंकर तिवारी और 35 वर्षीय अनिल पांडेय पुत्र राम निर्जन पांडेय एक ही बाइक पर सवार होकर डाला से कुरहुल अपने घर जा रहे थे। गुरुवार की दोपहर लगभग दो बजे जैसे ही वे चोपन बैरियर के पास पहुंचे, इसी दौरान एक निजी बस ने उन्हें धक्का मार दिया। इससे बाइक पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद हरेन्द्र तिवारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं अनिल पांडेय की हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ओबरा के कनहरा में गुरुवार की सुबह चलती पिकप से गिरकर एक अधेड़ की मौत हो गई। वह पिकप से ओबरा से कनहरा अपने घर आ रहा था। ओबरा थान क्षेत्र के कनहरा गांव निवासी 50 वर्षीय शिवमूरत जायसवाल किसी कार्य से ओबरा गए हुए थे। गुरुवार की सुबह वह पिकप पर सवार होकर कनहरा अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे कनहरा गांव के समीप पहुंचे, चलती पिकप से गिरकर घायल हो गए। घटना के बाद लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें