Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रTragic Accident Youth Dies in DCM Truck Collision in Babhani One Injured

डीसीएम ट्रक के धक्के से बाइक सवार एक की मौत, एक गंभीर

डीसीएम ट्रक के धक्के से बाइक सवार एक की मौत, एक गंभीर रघुनाथ नगर थाना के सरना गांव निवासी 18 वर्षीय राहुल पुत्र प्रदीप कुमार कुशवाहा एवं 19 वर्षीय आश

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSun, 27 Oct 2024 11:39 PM
share Share

बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के शीशटोला में छत्तीसगढ़ बार्डर पर रविवार की शाम डीसीएम ट्रक के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों बभनी के चपकी से मोबाइल बनवाकर अपने घर छत्तीसगढ़ जा रहे थे।

बभनी थाना क्षेत्र की सीमा से सटे छत्तीसगढ़ के रघुनाथ नगर थाना के सरना गांव निवासी 18 वर्षीय राहुल पुत्र प्रदीप कुमार कुशवाहा एवं 19 वर्षीय आशीष कुमार पुत्र सीताराम बाइक से अपने घर से बभनी के चपकी गांव में मोबाइल बनवाने के लिए आ रहे थे। मोबाइल बनवाने के बाद वे अपने घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे शीशटोला गांव के समीप पहुंचे इसी दौरान सामने से आ रहे डीसीएम ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनी में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद राहुल को मृत घोषित कर दिया। वहीं आशीष का इलाज चल रहा है। उधर पुलिस ने डीसीएम ट्रक को पकड़ लिया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि डीसीएम ट्रक पकड़ ली गयी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

एकलौते पुत्र की मौत से परिवार में मातम

डीसीएम के धक्के से मृत राहुल अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था। मृतक के पिता प्रदीप कुशवाहा ने बताया कि हम लोग खेत में धान की कटाई करने गए थे। कब यह घर से निकला पता ही नहीं चला। बताया कि राहुल उनका एकलौता पुत्र था। वह छत्तीसगढ़ में 11वीं का छात्र था। उसकी दो छोटी बहनें हैं। बेटे की मौत ने मां बाप को झकझोर कर रख दिया। मां शांति देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। प्रदीप के घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया। मां अस्पताल में चीख चीख रो रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें