हाइवा के धक्के से बाइक सवार एक की मौत, दूसरा घायल
Sonbhadra News - चोपन के सोन नदी के पुराने पुल पर गुरुवार सुबह हाइवा के धक्के से 19 वर्षीय सुधांशु यादव की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक परीक्षा देने जा रहे थे। पुलिस ने चालक को...
चोपन। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोन नदी के पुराने पुल पर गुरुवार की सुबह हाइवा के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिनौता गांव निवासी 19 वर्षीय सुधांशु यादव पुत्र राम प्रवेश यादव बाइक से थाना क्षेत्र के ही आमडीह गांव निवासी आकाशदीप मौर्य पुत्र मनोज मौर्य के साथ चोपन के सिंदुरिया में परीक्षा देने जा रहा था। सुधांशु यादव बाइक चला रहा था। जैसे ही वे चोपन थाना क्षेत्र के चोपन स्थित सोन नदी के पुराने पुल पर पहुंचे, इसी दौरान पीछे से आ रहे हाइवा ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद सुधांशु यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं आकाशदीप मौर्य का इलाज चल रहा है। उधर घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने हाइवा को कब्जे में ले लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।