Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTragic Accident Young Biker Dies After Being Hit by Trailer in Bina

हादसे में घायल एक युवक की मौत, दूसरा भर्ती

Sonbhadra News - बीना में एक युवक सोनू ठाकुर की बाइक को ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वह अपने दोस्त के साथ पेट्रोल भरवाने जा रहा था। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 23 Dec 2024 04:59 PM
share Share
Follow Us on
हादसे में घायल एक युवक की मौत, दूसरा भर्ती

शक्तिनगर, हिन्दुस्तान संवाद। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के मुख्य हाईवे पर रविवार की रात बीना महाप्रबंधक कार्यालय के समीप टे्रलर की चपेट में आकर घायल बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। बांसी स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर दोनों वापस लौट रहे थे। बीना बस स्टैण्ड निवासी 26 वर्षीय सोनू ठाकुर पुत्र शिवकुमार ठाकुर अपने मित्र सोनू सिंह पुत्र स्वर्गीय हरवंश सरदार के साथ बाइक से बांसी स्थित टंकी पेट्रोल भरवाने गया था। वापस लौटते समय बीना मुख्य हाइवे पर महाप्रबंधक कार्यालय के समीप ट्रेलर की चपेट में आ गया। इससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को अटल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने सोनू ठाकुर की हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर वाराणसी जा रहे थे। परिजन अनपरा क्षेत्र के बैरपन के समीप पहुंचे ही थे कि सोनू ठाकुर की मौत हो गई। वही सोनू सिंह के हाथ फैक्चर होने के साथ अन्य जगहों पर चोट आई है, जिसका उपचार नेहरू अस्पताल में चल रहा है। मृतक सोनू ठाकुर के दो बच्चे हैं। बीना खदान में संविदा पीलोडर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। पिता शिव कुमार सैलून की दुकान चलाकर घर का जीवकोपार्जन चलाते हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के शव कों बिना पीएम के अंतिम संस्कार के लिए परिजन पैतृक निवास सीधी मध्य प्रदेश लें गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें