Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTragic Accident in Singrauli Pedestrian Killed by Truck Locals Protest

ट्रक से कुचलकर राहगीर की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

Sonbhadra News - सिंगरौली के पचौर-तेलाई मार्ग पर शनिवार रात एक राहगीर की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने आकर समझाया। मृतक के परिजनों को 25,000 रुपये की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 24 Feb 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
ट्रक से कुचलकर राहगीर की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

सिंगरौली। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पचौर-तेलाई मार्ग पर शनिवार की रात आरटीओ कार्यालय के सामने राखड लोड ट्रक से कुचलकर पैदल जा रहे एक राहगीर की मौत हो गई। हादसे से गुस्साये लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, जिससे वाहनों की आवाजाही बंद रही। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। तोलाई गांव निवासी 50 वर्षीय श्यामलाल साकेत पुत्र सुरेश्वर साकेत पैदल ही घर जा रहे थे। इस बीच आरटीओ कार्यालय के सामने ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर परिजन और आसपास के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गये। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। गुस्साये लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। लोगों का कहना था कि रात के समय पचौर तेलाई मार्ग पर राखड़ लोड वाहन इतनी तेज गति से चलते हैं कि आए दिन सड़क हादसे हो जाते हैं। तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों की रफ्तार पर रोक लगाए जाने की मांग की गई। लोगों का कहना है कि जिन वाहनों को कनवेयर रोड से जाना चाहिये, उनमें से कई वाहन चोरी-छिपे तेलाई पचौर मार्ग से आते हैं। ऐसे लोडिंग वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई। परिजनों की मांग थी कि मृतक के परिजनों को राहत राशि दी जाये और किसी एक परिजन को नौकरी दी जाये। हंगामे के बाद परिजनों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई। साथ ही कामगार सहायता राशि योजना के तहत चार लाख के मुआवजे का आश्वासन दिया गया। उसके बाद मामला शांत हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें