दो दिन तक रेणुकूट में जाम से जूझते रहे लोग
रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाना क्षेत्र के वन देवी मंदिर के पास मंगलवार की
रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाना क्षेत्र के वन देवी मंदिर के पास मंगलवार की रात तीन ट्रकों की टक्कर के बाद लगा जाम बुधवार की सुबह तक लगा रहा। इससे स्कूली बच्चों और श्रमिकों के साथ ही नगर के लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ा। पुलिस ने काफी मशक्कत कर बुधवार की सुबह नौ बजे जाम छुड़ाया, तब जाकर यातायात बहाल हुआ।
पिपरी के वन देवी मंदिर के पास मंगलवार की देर रात में तीन ट्रकों के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से लगा जाम बुधवार की सुबह तक जगाकर रहा। इससे नगरवासियों को काफी परेशानी हुई। बुधवार की सुबह भी स्कूल जाने वाले बच्चों और श्रमिकों को काम पर जाने में काफी कठिनाई हुई। पिपरी थाने और रेणुकूट चौकी पर फोर्स कम होने के कारण भी पुलिस को जाम हटाने में परेशानी हुई। जाम में फंसकर राख लदे वाहनों के खराब होने से समस्या और बढ़ गई है। इससे लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि मंगलवार की देर रात लगभग 11:30 बजे रिहन्द बांध के आगे तीन ट्रक आपस में टकरा गई थी जिसमें एक खलासी की मौत हो गई थी। हादसे के बाद जाम लगना शुरू हो गया था। पुलिस ने रात में ही किसी तरह एक वाहन को हटाया, परंतु दो वाहन वहीं पड़े रहे, जिन्हें काफी प्रयास के बाद मंगलवार की दोपहर बाद हटाया जा सका। इस दौरान जगह-जगह ओवरलोड राख लदे सात वाहन और खराब होते गए जिसके कारण जाम का दायरा बढ़ता गया और लगभग 15 किलोमीटर तक जाम लग गया। जाम से बस में यात्रा कर रहे लोगों को काफी परेशानी हुई। तमाम लोगों की ट्रेन भी छूट गई, जिसके कारण उन्हें अपनी आगे की यात्रा स्थगित करनी पड़ी। पिपरी थाने के प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि सात वाहनों के खराब होने से जाम लगा हुआ था। पुलिस ने पूरी रात प्रयास कर वाहनों को हटाया। इसके बाद जाम में फंसे वाहन धीरे-धीरे आगे बढ़े, तब जाकर बुधवार की सुबह 9 बजे यातायात सामान्य हो सका। बताया कि विधानसभा उपचुनाव के कारण फोर्स के बाहर चले जाने से भी पुलिस को जाम हटाने में परेशानी हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।