स्मार्ट मीटर के लिए केबिल उपभोक्ताओं से लेने पर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
उप्र उद्योग व्यापार मंडल ने राबर्ट्सगंज नगर में स्मार्ट मीटर के साथ केबिल उपभोक्ताओं से लगाने का विरोध किया। उन्होंने विद्युत विभाग पर उपभोक्ताओं का शोषण करने का आरोप लगाया और रोक लगाने की मांग की। न...
सोनभद्र। उप्र उद्योग व्यापार मंडल ने राबर्ट्सगंज नगर में लग रहे स्मार्ट मीटर के साथ केबिल उपभोक्ताओं से लेकर लगाने के विरोध में मंगलवार को अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने उपभोक्ताओं का शोषण किए जाने का आरोप लागया। जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में विद्युत विभाग की तरफ से बड़े पैमाने पर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है, लेकिन केबिल उपभोक्ताओं से लिया जा रहा है, जो नियम विरूद्ध है। कार्यदाई संस्था को उपभोक्ताओं से केबिल के साथ मीटर लगाने का प्रावधान है। विभाग की तरफ से उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है। इस पर उन्होंने रोक लगाने की मांग की। चेतावनी दी अगर शीघ्र ही इस पर रोक नहीं लगाई गई तो उद्योग व्यापार मंडल आंदोलन करने को बाध्य होगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी। इस मौके पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल, जिला महामंत्री राजेश बंसल, जिला संगठन मंत्री राजेश सोनी, युवा जिलाध्यक्ष रमेश जायसवाल, नगर अध्यक्ष आनंद जायसवाल, नगर महामंत्री राजेश जायसवाल, दिनेश गुप्ता आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।