सड़क हादसों में बाइक सवार तीन घायल, एक गंभीर
Sonbhadra News - डाला, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे
डाला, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे तीन लोग घायल हो गए। हादसे में एक की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
पहली घटना गुरुवार की शाम चोपन थाना क्षेत्र के जरंगाखाड़ी से चोराटीडंडी जाने वाले मार्ग पर हुई। यहां दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में सलइबनवां निवासी 25 वर्षीय मुलायम यादव पुत्र दिनेश यादव घायल हो गया। घायल युवक को चोपन चिकित्सालय इलाज के लिए ले जाया गया। घायल युवक के जीजा रामदास यादव निवासी चोराटीडंडी ने बताया कि बाइक सवार घायल युवक अपनी बहन के घर चोराटीडंडी छठ पूजा में शामिल होने के लिए आ रहा था। दूसरी घटना में गुरुवार की शाम सात बजे डाला वैष्णों मंदिर के पास अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक सवार 35 वर्षीय राजू ठाकुर निवासी चोपन घायल हो गया। वह डाला खदान से काम करके घर वापस जा रहा था। घायल युवक को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। तीसरी घटना गुरुवार की रात शहीद स्थल के पास क्रासिंग पर हुई। बाइक सवार 38 वर्षीय राकेश मिश्रा उर्फ बब्बू मिश्रा पुत्र स्व. धनई राम मिश्रा निवासी डाला चढाई घर आवश्यक कार्य करके मार्केट से घर जा रहा था। शहीद स्थल के पास क्रासिंग पर पहुंचते ही ट्रक के चपेट में आ गया, जिससे गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के दौरान जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सको ने सिर में गंभीर चोट लगने की वजह वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।