हजारों श्रमिक चिकित्सीय सुविधा से वंचित
Sonbhadra News - अनपरा में हजारों श्रमिकों को उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है। स्थानीय स्तर पर ईएसआई चिकित्सालय न खोल पाने के कारण श्रमिकों को चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। ऊर्जांचल जन सहयोग मंच ने...
अनपरा,संवाददाता। बिजली-कोयला परियोजनाओं समेत तमाम अन्य उद्योगों में कार्यरत हजारों श्रमिाकों का उनके अधिकार से वंचित रखा जा रहा है। तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हे कर्मचारी राज्य बीमा निगम की चिकित्सीय सुविधा का लाभ महज स्थानीय स्तर पर चिकित्सालय न खोल पाने के कारण नही मिल रहा है। ऊर्जांचल जन सहयोग मंच ने प्रदेश के मुख्य मंत्री को पत्र लिख कर इस दिशा में तत्काल श्रमिकों को ईएसआई चिकित्सालय खुलवा कर न्याय दिलाने की मांग क ी है। सहयोग मंच के अध्यक्ष संजीव सिंह का आरोप है कि इससे पूर्व हिण्डालकों रेनुपावर द्वारा ईएसआई स्वास्थ्य केन्द्र के लिए आवश्यक भवन व अन्य सुविधाएं प्रदान करने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की लेकिन विभाग की तरफ से कोई उचित व त्वरित कार्रवाई नही हो सकी। चिकित्सालय न होने से श्रमिकों द्वारा अंशदान जमा करने के बावजूद उन्हे व परिवार को कोइ्र चिकित्सीय सुविधा हासिल नही हो पा रही है मुख्य रूप से घातक दुर्घटनाओं में वह ईएसआई की उच्चस्तरीय सेवाओं से भी वंचित हो रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।