छत की शीट उखाड़ उड़ाये नगदी और सामान
Sonbhadra News - अनपरा थानाक्षेत्र के रेनुसागर कोल गेट पर एक किराना दुकान से अज्ञात चोरों ने नगदी और सामान चुरा लिया। दुकानदार प्रभुनाथ यादव ने पुलिस को सूचित किया। चोरों ने दुकान में 7600 रुपये कैश और 75 हजार रुपये...
Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 14 Dec 2024 05:38 PM
अनपरा,संवाददाता। अनपरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत रेनुसागर कोल गेट पर स्थित एक किराना की दुकान से अज्ञात चोरों ने नगदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित दुकानदार प्रभुनाथ यादव ने तत्काल पुलिस को सूचना दी जो मामले की जांच में लगी है। प्रभुनाथ यादव के मुताबिक रोज की तरह वह रात्रि में लगभग 09:30 पर दुकान बंद कर शिवमंदिर के निकट अपने आवास पर चला गया था। सुबह जब दुकान खोली तो दुकान में सामान बिखरा पड़ा था। छत की शीट उखाड़ दी गयी थी। लगभग 7600 रुपये कैश और लगभग75 हजार रुपये का दुकान का सामान चोर बोरों में भरकर ले गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।