टीवी समेत घरेलू सामान चोरी
Sonbhadra News - शक्तिनगर में एक बंद पड़े आवास का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने टीवी और अन्य घरेलू सामान चुरा लिया। पड़ोसियों ने इसकी जानकारी गृह स्वामी एलआईसी अधिकारी शिव शक्ति श्रीवास्तव को दी। वह 14 जनवरी को...
शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद । शक्तिनगर थाना अंतर्गत विद्युत आवासीय परिसर स्थित बंद पड़े आवास का बीते रात ताला तोड़कर टीवी समेत अन्य घरेलू सामान पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सुबह जब पड़ोसियों को भनक लगी तो देखा कि ए-टाइप हॉस्टल 95 का ताला टूटा हुआ था । उन्होने तत्काल फोने से गृह स्वामी एलआईसी अधिकारी शिव शक्ति श्रीवास्तव को सूचना दी। कुछ लोगों ने जब कमरे के अंदर गए तो पता चला कि टीवी समेत अन्य सामान चोरी हुए हैं। एलआईसी अधिकारी शिव शक्ति श्रीवास्तव ने सेल फोन पर बताया कि 14 जनवरी खिचड़ी से पूर्व वह अपने पैतृक निवास मिर्जापुर चले गये थे।शनिवार को शक्तिनगर लौटने पर ही चोरी हुए सामान का सही पता लग सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।