बभनी में हाथियों की दहशत बरकरार, फसलों को पहुंचाई क्षति

जिले के सीमावर्ती गांव में हाथियों की दहशत अब भी बनी हुई है। हालांकि वन विभाग की टीम लगातार चौबीस घण्टे ड्यूटी कर के डीजे पर शेर की आवाज से हाथियों को खदेड़ने का प्रयास कर रही है। बावजूद इसके मौका...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 13 Nov 2019 10:34 PM
share Share

जिले के सीमावर्ती गांव में हाथियों की दहशत अब भी बनी हुई है। हालांकि वन विभाग की टीम लगातार चौबीस घण्टे ड्यूटी कर के डीजे पर शेर की आवाज से हाथियों को खदेड़ने का प्रयास कर रही है। बावजूद इसके मौका पाकर हाथियों का झुण्ड कहीं न कहीं क्षति पहुंचा ही जा रहा है।

मंगलवार की रात हाथियों का दल जंगल से निकल कर शीशटोला गांव के सरईडाड़ टोला में घुस गया। वहां पर शिवमंगल के घर का छज्जा एक ओर से क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने डीजे पर शेर की दहाड़ निकाल कर हाथियों को वहां से भगाया। जिसके कारण हाथी गांव में ज्यादा नुकसान नहीं कर सके। जाते-जाते वह खेत में खड़ी रामसूरत और शिवमंगल के धान के फसलों को भी नुकसान पहुंचा गए। वन विभाग की टीम की सक्रियता के कारण फिलहाल छत्तीसगढ़ की सीमा पर सटे बभनी थाना क्षेत्र के गांव रम्पाकुरर, भंवर, शीशट़ोला, मगरमाड, नवाटोला, बिछियारी और डुमरहर के ग्रामीण कुछ राहत महसूस कर रहे हैं। रात में अब उन्हें अचानक गांव में आए हाथियों को भगाने के लिए ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। बावजूद इसके उनमें हाथियों के झुण्ड को लेकर दहशत बनी हुई है। हाथियों के दल की ओर से पहुंचाए गए नुकसान का मुआवजा न मिलने उनमें आक्रोश भी है।

गिरे मकान और फसल की क्षतिपूर्ति को लिखा पत्र

बभनी। हिन्दुस्तान संवाद

रम्पाकुरर गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय बभनी को पत्र लिख कर हाथियों से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति दिए जाने की मांग की है। ग्राम प्रधान सुलोचनी देवी ने बताया कि ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे हैं। जिस कारण क्षतिपूर्ति के लिए वन विभाग को सूची दे दी गई है। सूची के अनुसार मन्नू सिंह, मान सिंह, नाबालिग सिंह, विमला देवी, लालशाह, जगनारायण और मनोहर का घर गिरा है। शंखलाल, राजकुमार, जीत सिंह, राम विजय, बालि सिंह, राय सिंह, जगनारायण, चेत सिंह,जगनारायण, शंकर, राजाराम के फसलों को क्षति पहुंची है। ग्रामीणों ने फसल और मकान को हुए नुकसान के लिए मुआवजा की मांग की है। इसके अलावा हाथियों ने मगरमाड, शीशटोला, बिछियारी और डुमरहर में भी फसलों और घरों को नुकसान पहुंचाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें