Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTendu Leaf Collection Training Begins for 75 Workers Ahead of May 15 Start

15 मई से शुरु होगी तेन्दू पत्ता की तोड़ान

Sonbhadra News - रेणुकूट में 15 मई से तेंदूपत्ता की तुड़ाई शुरू होगी। इसके लिए वन निगम के 75 कर्मचारियों का प्रशिक्षण पिपरी स्थित डीएलएम कार्यालय में हुआ। प्रशिक्षक ने गुणवत्ता पर ध्यान देने की सलाह दी। इस वर्ष 72150...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 8 May 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
15 मई से शुरु होगी तेन्दू पत्ता की तोड़ान

रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। वन निगम की आय का महत्वपूर्ण साधन कही जाने वाली तेंदूपत्ता की तुड़ाई 15 मई से शुरू हो जाएगी। तेंदूपत्ता तुड़ाई के लिए वन निगम के 12 जनपदों के 75 कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को पिपरी स्थित डीएलएम कार्यालय परिसर में हुआ। शिविर में गोरखपुर, गोंडा, बहराइच, लखनऊ, प्रयागराज, मेरठ आदि जनपदों से आए कर्मियों को डीएलएम ललिता प्रसाद ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षक ने बताया कि तुड़ाई में लगे सभी कर्मचारी तेंदू पत्ते की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें जहां भी फड़ पर जाएं वहां देखें कि 50 से कम पत्तियों की गड्डी ना हो और पत्ते छोटे ना हो।

गड्डियों में कच्चे पत्ते ना आए। प्रभागीय लैंगिक प्रबंधक ने कहा कि अगर मौसम साथ देगा तो इस वर्ष लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 72150 मानक बोरे का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए कुल 96 इकाई और 447 फड़ बनाए गए हैं। तेंदूपत्ता की तुड़ान से ग्रामीण भी लाभान्वित होते हैं। डीएलएम ने बताया कि इस वर्ष 1996 रुपए प्रति मानक बोरा के दर से तेंदूपत्ता क्रय किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सौरभ सिंह, आरएस अरुण, तनय मिश्रा, अनूप तिवारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें