Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTeenager Pushed onto Railway Tracks in Hiti Police File Case

रेलवे ट्रैक पर किशोरी को धकेलने के आरोपी पर केस

Sonbhadra News - हाथीनाला थाना क्षेत्र के पिपरहवां में 26 जनवरी को एक किशोरी को रेलवे ट्रैक पर धकेलने का मामला सामने आया है। आरोपी रमाशंकर ने किशोरी को धमकी देकर धक्का दिया, जिससे वह ट्रेन के नीचे आई और उसका पैर कट...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 22 Feb 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे ट्रैक पर किशोरी को धकेलने के आरोपी पर केस

डाला, हिटी। हाथीनाला थाना क्षेत्र के पिपरहवां में बीते माह 26 जनवरी को एक किशोरी को रेलवे ट्रैक पर धकेलने व धमकी देने वाले आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज किया है। किशोरी बकरी चराने के लिए गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। हाथीनाला थाना प्रभारी भैया शिव प्रताप सिंह ने बताया कि बेलहत्थी ग्राम पंचायत के टोला पिपरहवां निवासी रामशाह पुत्र स्वर्गीय रामदेव ने थाना में तहरीर देकर बताया कि उसकी दो सगी बहनें है। बड़ी वाली बहन से गांव का ही एक 35 वर्षीय व्यक्ति रमाशंकर पुत्र शिवभजन हम लोगों के गैरमौजूदगी में मिलता जुलता रहता था। इसी बीच एक दिन उसकी गंदी बातें मेरी छोटी बहन 14 वर्षीय शिवपती ने सुना तो उसने ऐसी बातों को करने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर बीते माह 26 जनवरी को पिपरहवां में बकरी चराने गई हमारी छोटी बहन शिवपति को रमाशंकर ने अकेले पाकर आती हुई मालगाडी ट्रेन के सामने दोपहर बाद लगभग दो बजे धक्का मारकर जान माल की धमकी दी। इसके बाद वह भाग गया। रेलवे ट्रैक पर गिरने के बाद वह भागने का प्रयास करने लगी, लेकिन तब तक अचानक ट्रेन की चपेट में आने से उसके दाहिना पैर का पंजा कट कर अलग हो गया तथा बाएं हाथ कि कोहनी टूट गयी। दवा इलाज कर वापस आने के बाद शनिवार को उसकी तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें