Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTeen Killed in Motorcycle Collision Near Vindhmaganj Another Seriously Injured

दो बाइकों की टक्कर में किशोर की मौत, युवक गंभीर

Sonbhadra News - विंढमगंज में गुरुवार को बाइकों की टक्कर में 15 वर्षीय अंकुश राय की मौत हो गई। वह 20 वर्षीय सुरेन्द्र के साथ दुद्धी बीए परीक्षा देने जा रहा था। गंभीर घायल सुरेन्द्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 27 Feb 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on
दो बाइकों की टक्कर में किशोर की मौत, युवक गंभीर

विंढमगंज। दुद्धी थाना क्षेत्र के विंढमगंज-कोन के बीच जंगल में गुरुवार को दो बाइकों की टक्कर में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि बीए की परीक्षा देने जा रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कोन थाना क्षेत्र के रेनुइयादामर गांव निवासी 20 वर्षीय सुरेन्द्र पुत्र शर्मा चेरो सुबह करीब सात बजे बाइक से अपने गांव के ही 15 वर्षीय अंकुश राय पुत्र प्रेमचंद राय के साथ दुद्धी बीए की परीक्षा देने जा रहा था। इस बीच विंढमगंज से चार किमी दूर कोन के बीच जंगल में सामने से आ रही बाइक में टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को विंढमगंज पीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए अंकुश राय को दुद्धी सीएचसी रेफर कर दिया। लेकिन अंकुश की गंभीर हालत होने की वजह से सीएचसी दुद्धी पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। चिकित्सकों ने मृत होने की जानकारी मेमो के जरिये कोतवाली पुलिस को दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें