Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTechnical Failure Causes Power Outage in Anpara s Transmission Lines
पारेषण लाइन ट्रिपिंग से विद्युत निकासी बाधित
Sonbhadra News - गुरुवार को अनपरा के 765केवी पारेषण लाइनों में तकनीकी खराबी के कारण विद्युत निकासी बाधित हुई। 04:45 बजे एक रिले में खराबी के चलते कई उपकरण ट्रिप हो गए। हालांकि, 09:33 बजे तक समस्याओं को हल कर लिया गया...
Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 3 Jan 2025 04:35 PM
अनपरा,संवाददाता। तकनीकी कारणों से गुरुवार को 765केवी अनपरा डी-उन्नाव व लैंको अनपरा सी-उन्नाव पारेषण लाइनों के 702टाई बे के साथ 765 केवी अनपरा डी टाई बे 765/400 केवी 1000 एमवीए आईसीटी आदि कई उपकरण ट्रिप हो गये। दो जनवरी की सुबह 04:45 पर टाई सीबी के पीडी रिले में खराबी से यह ट्रिपिंग हुई जिसके बाद लैंको अनपरा सी -उन्नाव सर्किट-1 के अतिरिक्त 765/400 केवी 1000 एमवीए आईसीटी अनपरा छोर पर भी टि,प हो गया। इसकी वजह से काफी देर तक बिजलीघर से विद्युत निकासी बाधित हुई लेकिन लगभग 09:33 तक दोनों खामियों को दूर कर पारेषण लाइनों की समस्या दूर कर दी गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।