टीम लीडर 2.7 लाख रुपये लेकर फरार
Sonbhadra News - शक्तिनगर।हिंदुस्तान संवाद ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ी एक कंपनी के टीम लीडर द्वारा तीन दिन
शक्तिनगर।हिंदुस्तान संवाद ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ी एक कंपनी के टीम लीडर द्वारा तीन दिन के जमा 2 लाख सात हजार अठाइस रुपये लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। कंपनी के एरिया मैनेजर विजय कुमार पांडेय ने शक्तिनगर पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि कंपनी सिटिक्स लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड जो ऑनलाइन शॉपिंग की डिलिवरी उसके ग्राहकों को कराती है का कार्यालय शाखा परसवार चौबे डीह बाबा मंदिर के सामने स्थित है। इसकी जिम्मेदारी टीम लीडर विशाल कुमार सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी परसवारराजा गली नंबर 705 खड़िया को दी गयी थी। विशाल कुमार सिंह पर ग्राहकों द्वारा भुगतान किए गए पैसे को कंपनी के खाते में जमा करने की पूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी। बीते 4 जनवरी को मिली कुल राशि 126802 रुपये, 5 जनवरी का 76572, 6 जनवरी का 3714, कुल तीनों दिन का कलेक्शन दो लाख सात हजार अठाइस रुपये मिले थे। बताया की 7 जनवरी से विशाल कुमार सिंह का मोबाइल स्विच ऑफ है। विशाल सिंह के परिजनों से जानकारी लेने पर कोई जवाब नहीं मिल रहा है। फिलहाल पुलिस मिली तहरीर पर जांच पड़ताल कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।