नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित चार दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
Sonbhadra News - बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड म्योरपुर के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षामित्रों
बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड म्योरपुर के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षामित्रों का निपुण भारत मिशन के अंतर्गत नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित आधारित प्रशिक्षण का द्वितीय सत्र का
शुभारंभ ब्लाक संसाधन केंद्र पर किया गया। देवरी के खंड शिक्षा अधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत ने कहा कि यह प्रशिक्षण परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक और दो में एनसीआरटी पुस्तकें लागू की गई है। उन्हीं पुस्तकों के प्रभावी प्रयोग के इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। प्रशिक्षण को करने के पश्चात शिक्षक गणित, हिंदी विजेट अंग्रेजी विषय में बच्चों को पारंगत बना सकेंगे। एआरपी रजनीश कुमार श्रीवास्तव, राममूर्ति हिंदी ने बताया कि प्रशिक्षण में भाषा, गणित के साथ अंग्रेजी का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। चार खंडीय माड्यूल के माध्यम से बच्चों को सिखाना है। जिसमें मैखिक, भाषा विकास, पढ़ना और लिखना के माध्यम से सिखाना है। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक में शिक्षक व शिक्षा मित्र शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।