Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSuspicious Death of Young Man Found Near Railway Tracks in Chopan

संदिग्ध अवस्था में रेलवे पटरी पर मिला युवक का शव

Sonbhadra News - डाला, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन थाना क्षेत्र के बगबइसा में रेलवे पुल के पास चोपन-गुरमुरा

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 27 Dec 2024 05:39 PM
share Share
Follow Us on

डाला, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन थाना क्षेत्र के बगबइसा में रेलवे पुल के पास चोपन-गुरमुरा रेलवे पटरी पर संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव मिला। युवक गुरूवार की सुबह काम करने ओबरा के लिए निकला था।

चोपन थाना क्षेत्र के पनारी के टोला बगबइसा में स्थित भूसरिया नाला के समीप रेलवे पुल संख्या 362 के पास चोपन-गुरमुरा रेलवे पटरी पर गुरुवार की सुबह एक युवक का शव रेलवे ट्रैकमैन ने देखा। ट्रैकमैन ने घटना की जानकारी ग्रामीणों के साथ ही पुलिस को दी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मृतक की पहचान परिजनों ने मुलायम यादव पुत्र स्व. परशुराम यादव निवासी बगबइसा पनारी के रूप में की। बताया जाता है कि मृतक का सब्जी से भरा थैला व चप्पल प्राथमिक विद्यालय ओबरा के पास पड़ा मिलने से परिजनो ने उसकी हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त किया है। मौके पर पहुँचे चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि देखने से प्रतीत हो रहा है कि युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। वैसे घटना की पूरी जाँच पड़ताल किया जायेगा। परिवार के लोग जो तहरीर देगें उसके आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें