संदिग्ध हालत में मिला चालक का शव
अनपरा में एक ट्रेलर चालक प्रवेश कुमार का शव संदिग्ध हालात में केबिन में पाया गया। परिवार ने हत्या की आशंका जताते हुए सीसीटीवी कैमरों और जीपीएस डेटा की जांच की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...
अनपरा,संवाददाता। औड़ी-सिंगरौली हाइवे पर एक ट्रेलर चालक का शव केबिन में पाये जाने से हड़कम्प मच गया। संदिग्ध हालत में हुई मौत को लेकर मृतक 27 वर्षीय चालक प्रवेश कुमार निवासी ग्राम मिर्चाधूरी के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए सीसीटीवी कैमरों की सहायता से कातिल को पकड़ने की मांग की है। पुलिस ने शव को फिलहाल पोस्टमार्टम को भेज दिया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट आदि कोई निशान नही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी। ग्राम मिर्चाधूरी निवासी चालक प्रवेश कुमार सोमवार की रात्रि कोल खदान से कोयला लेकर सिंगरौली के लिये गया था। वहां से कोयला गिराकर औड़ी-सिंगरौली मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप वाहन खड़ा कर केबिन में सो गया। रविवार की सुबह वाहन मालिक ने चालक को फोन किया तो उधर से कोई जबाब नही मिला। मौके पर पहुंच उसे जगाने के लिये केबिन को खोला तो देखा कि चालक सीट पर मृत पड़ा हुआ हैं। उसने तत्काल सूचना अनपरा पुलिस को दी । मौकेपर पहंुचे मृतक परिजन घटना को संदिग्ध बता रहे हैं। उनका कहना था कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से पूरे मामले की जांच करायी जाय। वाहन में लगे जीपीएस से भी सारी जानकारी हासिल की जाय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।