Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSuspicious Death of Security Guard in Bina Police Station Area

ड्यूटी पर निकले गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Sonbhadra News - बीना पुलिस चौकी क्षेत्र में सोमवार रात एक सुरक्षा गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रामनिवास, जो कन्नौज के फर्रूखाबाद के निवासी थे, ड्यूटी पर जाते समय अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 18 Feb 2025 01:19 PM
share Share
Follow Us on
ड्यूटी पर निकले गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत सोमवार रात कैंप से ड्यूटी पर निकले गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वे कन्नौज के फर्रूखाबाद के निवासी बताए गए हैं। कन्नौज के फर्रूखाबाद निवासी 53 वर्षीय रामनिवास बीना परियोजना के नरेन्द्र चौधरी सिक्योरिटी एजेंसी में कार्यरत थे। सोमवार की रात लगभग 8:00 बजे एसआरटी बांसी बस्ती स्थित कैंप से ड्यूटी के लिए निकले थे। पास में स्थित एक दुकान पर घर पर मोबाइल से पैसा ट्रांसफर करवाने वाले ही थे कि अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। लोगों ने तत्काल उन्हें अटल अस्पताल में भर्ती कराया, अस्पताल में डाक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिक्योरिटी एजेंसी में तैनात सुपरवाइजर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि बीते सितंबर 2024 से बीना खदान सीएचपी एरिया में ड्यूटी करते थे। घर वाले को सूचित कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस शव कों एनटीपीसी संजीवनी चिकित्सालय में रखकर जाँच में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें