Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSuspicious Death of 42-Year-Old Man Found in Obra s Fields Investigation Underway

संदिग्ध परिस्थिति में मिला अधेड़ का शव

Sonbhadra News - ग्राम सभा बैरपुर के टोला सुखार में संदिग्ध परिस्थितियों में 42 वर्षीय वीर शाह खरवार का शव मिला। परिवार के अनुसार, वह रिश्तेदारी में गए थे और पिकनिक मनाने गए थे। शव पर जले के निशान पाए गए हैं, और पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 2 Jan 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on

ओबरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेणुका पार स्थित ग्राम सभा बैरपुर के टोला सुखार में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों के अनुसार 42 वर्षीय वीर शाह खरवार, निवासी बैरपुर टोला सुखार अपने रिश्तेदारी में गया था। जिसका शव गांव के पास ही खेत में संदिग्ध हाल में मिला। मृतक की पत्नी निर्मला ने बताया कि मृतक वह अपने बहन के घर गए थे। बुधवार को दिन में वह पिकनिक मनाने के लिए गए थे। गांव के ही कुछ लोगों ने खेत में शव देखकर मामले की जानकारी दी। आरोप लगाया कि मेरे पति के शरीर पर दो-तीन जगह जले का निशान है। इस संबंध ने थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शव के आस पास लोग फसलों की सुरक्षा के लिए जंगली जानवरों से बचाने के लिए बिजली के तार फैलाए हैं। संभावना जताई जा रही है कि मृतक उसी बिजली के तार की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें