Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रSuryashtami Festival Coal and Ash Transport Restricted in Singrauli

प्रतिबन्धित रहेगा कोयला-राखड़ परिवहन

सूर्य षष्ठी पर्व के दौरान सिंगरौली में कोयला और राख का परिवहन 7 नवंबर दोपहर 2 बजे से 8 नवंबर सुबह 10 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए यह आदेश जारी किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 6 Nov 2024 04:59 PM
share Share

अनपरा,संवाददाता। सूर्य उपासना के महापर्व सूर्य षष्ठी पर्व के दौरान ऊर्जांचल में कोयला-राखड़ ढो रहे वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित किया गया है। सिंगरौली जिलाप्रशासन के आदेशानुसार सात नवम्बर को सूर्यास्त अर्ध्य देने के कारण और आठ नवम्बर को सूर्योदय अर्ध्य देने के दौरान सड़कों पर भारी भीड़ की सम्भावनाओं के मद्देनजर सात नवम्बर दोपहर दो बजे से आठ नवम्बर सुबह दस बजे तक सिंगरौली जनपद में कोयला व राख परिवहन पूरी तरह बंद रहेगा। इसके आदेश जिला कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला ने मंगलवार शाम जारी कर दिये है। सोनभद्र के अनपरा-शक्तिनगर क्षेत्र में अलबत्ता जिला प्रशासन ने परिवहन को रेग्यूलेट करने का निर्णय लिया है। उपजिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव और थानाध्यक्ष अनपरा पंकज पाण्डेय ने बताया कि श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए रााखड़ के वाहन गुरुवार सात नवम्बर को पूरी तरह प्रतिबन्धि रहेंगे। कोयला गाड़ियां अलबत्ता पीक आवर्स में रोक दी जायेंगी जिससे कि हाइवे पर किसी प्रकार की छठ मनाने वालों व अन्य लोंगो को परेशानी नही हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें