Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSuccessful Synchronization of 500 MW Unit at Anpara Power Plant

अनपरा की 500 मेवा की 05वीं इकाई चालू

Sonbhadra News - अनपरा बिजलीघर की 500 मेगावाट क्षमता की पांचवीं इकाई को 18:38 बजे सफलतापूर्वक सिंक्रोनाइज किया गया। इसके बाद, रात में प्रदेश को बिजली आपूर्ति शुरू हो गई। ओबरा बिजलीघर की 200 मेगावाट की इकाई भी चालू कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 14 Feb 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
अनपरा की 500 मेवा की 05वीं इकाई चालू

अनपरा,संवाददाता। अनपरा बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट क्षमता की बीते 11 फरवरी को बंद हुई पांच वीं इकाई को गुरुवार शाम 18:38 पर सफलता पूर्वक सिंक्रोनाइज कर लिया गया। देर रात्रि में इस इकाई से लगभग पूर्ण क्षमता के साथ प्रदेश को बिजली आपूर्ति शुरू हो गयी।इससे पूर्व 11 फरवरी को ही फरनेस प्रशेर बढ़ने के कारण बंद की गयी ओबरा बिजलीघर की भी 200 मेगावाट की नौंवी इकाई को 11:43 पर चालू कर लिया गया था। इस बीच मार्च की गर्मी शुरू होने से पूर्व बिजलीघरों की अनुरक्षण एवं तकनीकी कारणों से बंद चल रही इकाइयों को युद्ध स्तर पर कार्य कर चालू करने के निर्देश प्रबन्धन ने जारी कर दिये है। इस क्रम में उत्पादन निगम के अनपरा डी बिजलीघर की बीते दस नवम्बर से बंद चल रही 500 मेगावाट की छठवीं इकाई को चालू करने की उल्टी गिनती शुरू कर दी गयी है। परियोजना के महाप्रबन्धक विजय बहादुर ने बताया कि आगामी 17 फरवरी तक बंद इकाई को लाइटअप करने का पूरा प्रयास जारी है। उम्मीद है कि बीते लगभग 100 दिन से बंद इस इकाई से 18 फरवरी तक प्रदेश को पूर्ण क्षमता के साथ बिजली आपूर्ति हो सकेगी। इसी क्रम में निजी क्षेत्र लैंको अनपरा सी बिजलीघर की भी बीते 11 जनवरी से जनरेटर की समस्या से बंद की गयी 600 मेगावाट की दूसरी इकाई से भी आगामी 25 फरवरी तक उत्पादन शुरू हो जायेगा। प्रबन्धन के मुताबिक इस इकाई का अनुरक्षण पूरा कर 23 फरवरी को लाइटअप किये जाने की योजना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें