Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSuccessful Entrance Exam for Atal Residential School in Sonbhadra

अटल आवासीय विद्यालय परीक्षा में 15 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

Sonbhadra News - सोनभद्र के गुरमुरा स्थित अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा रविवार को तीन जनपदों में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। कुल 1012 छात्रों में से 963 ने परीक्षा दी। परीक्षा केंद्रों में राजकीय बालिका इंटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 17 Feb 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
अटल आवासीय विद्यालय परीक्षा में 15 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

सोनभद्र, संवाददाता। विन्ध्याचल मंडल के गुरमुरा स्थित अटल आवासीय विद्यालय की आगामी सत्र प्रवेश परीक्षा रविवार को तीन जनपदों के विभिन्न स्कूलों में सकुशल सम्पन्न हुई। जिले में दो परीक्षा केन्द्रों पर कुल 534 परीक्षार्थयों में 519 ने परीक्षा दी। 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। अटल आवसीय विद्यालय के प्रधानाचार्य बीके मंडल ने बताया आगामी सत्र 2025-26 की प्रवेश परीक्षा सोनभद्र के लिए जिले में दो परीक्षा केन्द्र बनए गए थे। इसमें राजकीय बालिका इंटर कालेज राबर्ट्सगंज और राजा शारदा महेश इंटर कालेज राबर्ट्सगंज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। प्रवेश परीक्षा में कक्षा नौ के लिए 241 छात्रों में 235 छात्र व कक्षा छह के लिए 293 में 284 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। कुल 49 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार दोनों कक्षाओं के लिए 1012 में 963 ने परीक्षा दी। वहीं मिर्जापुर में कक्षा नौ 176 छात्रों में 162 छात्र व कक्षा छह के 231 छात्रों में 213 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दिया। जनपद भदोही के कक्षा नौ 31 छात्रों में 30 छात्र व कक्षा छह में 40 छात्रों में 39 छात्र उपस्थित रहे। विन्ध्याचल मंडल के गुरमुरा स्थित अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में कुल तीनों जनपदों को मिलाकर कुल 1012 छात्रों में 963 छात्र छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा भाग लिया। इस दौरान एडीएम नमामि गंगे रोहित यादव, डीएलसी एके सिंह, प्रधानाचार्य वीके मंडल, प्रशासनिक अधिकारी मो. जाहिर हुसैन, श्रीनाथ सिंह यादव, राजकुमार आदि परीक्षा में लगे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें