Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSub-treasury dudhi will remain unchanged until advance order

अग्रिम आदेश तक उप-कोषागार दुद्धी यथावत रहेगा

Sonbhadra News - उप-कोषागार दुद्धी फिलहाल यथावत रहेगा। अधिवक्ताओं की मांग जायज है, इसे देखते हुए इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गयी है। अग्रिम आदेश तक कोषागार दुद्धी का यहां से फिलहाल स्थानान्तरण नहीं होगा। जिलाधिकारी एस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 15 Oct 2019 11:05 PM
share Share
Follow Us on

उप-कोषागार दुद्धी फिलहाल यथावत रहेगा। अधिवक्ताओं की मांग जायज है, इसे देखते हुए इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गयी है। अग्रिम आदेश तक कोषागार दुद्धी का यहां से फिलहाल स्थानान्तरण नहीं होगा। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय में संयुक्त बार के अधिवक्ताओं के शिष्टमंडल से रूबरू होते हुए ये बातें कहीं।

इस दौरान डीएम लिंगम ने उप-कोषागार दुद्धी यहां से ना हटाये जाने की मांग को सुनते हुए अधिवक्ताओं से कहा कि इसकी रिपोर्ट और आपकी मांग को शासन तक पत्राचार के माध्यम से भेज दी गई है। अब उधर से अग्रिम आदेश क्या आता है उसको देखते हुए अगला कोई निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के भगौलिक स्थिति और जिला से दुद्धी की दूरी काफी लंबी होने के वजह से उप-कोषागार दुद्धी को यथावत रखने की अधिवक्ताओं की मांग को जायज माना। इसके अलावा अधिवक्ताओं ने डीएम को यह अवगत कराया कि यहां का प्रस्तावित ट्रामा सेंटर अन्यत्र चला गया है। अब तक फायर ब्रिगेड स्टेशन की स्थापना नहीं हो सकी। धूमा में खोले जाने वाला बीएचयू के कृषि अनुसंधान केंद्र भी किसी कारण नहीं खुल सका। इसके अलावा अन्य कई समस्यायों से डीएम को अवगत कराया। इस पर डीएम ने उनकी समस्याओं को शासन तक पहुंचाने की बात कही। इस मौके पर एसपी प्रभाकर चौधरी, एसडीएम सुशील कुमार यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय वर्मा, दुद्धी बार संघ अध्यक्ष कुलभुषण पांडेय, सिविल बार अध्यक्ष रामलोचन तिवारी, दिनेश अग्रहरी, राजन श्रीवास्तव, रामपाल जौहरी, वरुणोदय जौहरी, आनंद कुमार मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें