विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के पक्षियों के दर्शन कराए
विश्व वेस्टलैंड दिवस के अवसर पर रविवार को बघाडू रेंज स्थित झारोखुर्द गांव स्थित बंधे पर वन विभाग की ओर से बर्ड वाचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया...
विश्व वेस्टलैंड दिवस के अवसर पर रविवार को बघाडू रेंज स्थित झारोखुर्द गांव स्थित बंधे पर वन विभाग की ओर से बर्ड वाचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रोफेसर डॉ हरिओम वर्मा व प्रोफेसर डॉ अजय कुमार की अगुवाई में पहुंचे भाऊराव देवरस पीजी कालेज के छात्र-छात्राओं को बांध के ईद-गिर्द विभिन्न प्रकार के पक्षियों को दिखाया गया। पर्यावरण में उसकी महत्व को समझाया गया। इसके साथ ही साथ जूनियर हाईस्कूल एवमं बालिका हाईस्कूल के बच्चों ने भी विभिन्न प्रकार के पक्षियों की प्रजाति व उनके महत्व को जाना। इस अवसर पर उप प्रभागीय अधिकारी पिपरी मनमोहन मिश्रा ने बच्चों को पक्षियों के बारे जानकारी देते हुए अग्नि सुरक्षा के बारे में भी बताया। बच्चों के साथ ही साथ ग्रामीणों को भी पक्षियों के बारे में जानकारी दी गई। पक्षियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर बच्चे रोमांचित हुए। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत बघाडू प्रतिनिधि हृदयनारायण गोंड़, वन दरोगा सर्वेश सिंह, वन दरोगा श्यामनारायण व अन्य वन्य कर्मी मौजूद रहे। अंत में बघाडू वन क्षेत्राधिकारी रूप सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।