आउट आफ स्कूल बच्चों के नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू
Sonbhadra News - बभनी में सोमवार से तीन दिवसीय 'शारदा' प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इसमें 124 विद्यालयों के शिक्षक और अनुदेशक शामिल हुए। यह कार्यक्रम 6 से 14 वर्ष के आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए है, जिनका नामांकन...
बभनी, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर सोमवार से तीन दिवसीय आउट स्कूल बच्चों का विशेष प्रशिक्षण 'शारदा' प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ वरिष्ठ शिक्षक शुभनीता व श्यामलाल ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रशिक्षण में 124 विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षक नंदकिशोर ने कहा कि आप सब का सौभाग्य है की देश के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी सभी को मिली है। आउट आफ स्कूल बच्चों के लिए नौ माह का' शारदा कार्यक्रम' चल रहा है। इसके तहत 6 से 14 वर्ष की आयु का कोई बच्चा बिना विद्यालय का माना जायेगा, यदि वह किसी प्रारंभिक विद्यालय में कभी नामांकित न किया गया हो अथवा नामांकन के पश्चात् बिना किसी सूचना के विद्यालय से निरंतर 45 दिन या उससे अधिक अवधि में अनुपस्थित रहा हो। इन बच्चों का चिन्हाकन और नामांकन शारदा एप के मध्यम से किया जाएगा। उसके बाद राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज की तरफ से तैयार शारदा संघनित सामग्री द्वारा उन्हें प्रशिक्षित कर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। शारदा एप पर गतिविधियों का प्रेषण करना होगा। प्रशिक्षण में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों के आउट आफ स्कूल के नोडल शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में ड्राप आउट बच्चों के सर्वेक्षण की योजना नामांकन, मूल्यांकन, उपस्थित और ठहराव तथा भाषा के संघनित सामग्री पर चर्चा हुई। प्रशिक्षक के रूप में मनोज कुमार, बासुदेव, श्रीधर गुप्ता, बालकिशुन रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।