एसपी ने दुद्धी कोतवाली का किया निरीक्षण
Sonbhadra News - पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने रविवार को दुद्धी कोतवाली का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने अपराध से संबंधित रजिस्ट्ररों व पत्रावलियों के रखरखाव आदि की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी सम्बंधितों को...
पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने रविवार को दुद्धी कोतवाली का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने अपराध से संबंधित रजिस्ट्ररों व पत्रावलियों के रखरखाव आदि की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी सम्बंधितों को दिया। वहीं अपराधियों से सख्ती से निबटने की बात कही।
उन्होंने थाना की स्थापना वर्ष की जानकारी ली तो इंस्पेक्टर ने 1905 थाना स्थापना की बात पुलिस अधीक्षक को बताया। इसके बाद उन्होंने कोतवाली परिसर में बने आवास को भी देखा। एसपी ने कृष्णजन्माष्टमी और रामनवमी के समय तहसील और कोतवाली से होते हुए मन्दिर व मस्ज़िद के गली मार्ग से निकलने वाले जुलुस के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल किया। उन्होंने बाज़ार में कई जगह पर लग रहे जाम के बारे में भी प्रभारी निरीक्षक से जानकारी हासिल की। उन्होंने रजखड़ में बने अष्टकोणीय नये कोतवाली भवन के बारे में भी जानकारी लिया और प्रभारी निरीक्षक से पूछा की नये कोतवाली भवन में कौन स्टॉप रहते है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वहां पर डायल 100 के स्टॉप रहते हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से नये भवन में अभी तक कोतवाली नहीं खोला जा सका है। एसपी श्री चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शासन ने कोतवाली भवन का निर्माण कराया है, उसे शीघ्र ही पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था कर दुद्धी कोतवाली को स्थनान्तरित किया जायेगा। दुद्धी शहर को रिपोर्टिंग चौकी के साथ इंस्पेक्टर के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बाबत शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को अपराधियों के साथ शक्ति से निपटने अलावा कई सख्त निर्देश दिए।
एसपी ने कनहर परियोजना का लिया जायजा
दुद्धी। पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने रविवार को निर्माणाधीन कनहर सिंचाई परियोजना का जायजा लिया और निर्माणाधीन बांध को करीब से देखा। सिंचाई विभाग और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से बांध का निर्माण कब तक पूर्ण होगा इसके बारे में जानकारी लिया। इसके बाद कनहर सिंचाई परियोजना से लौट गए। वापसी में अमवार पुलिस चौकी पर पहुंच पुलिस अधीक्षक ने अमवार चौकी का निरीक्षण किया। अमवार चौकी इंचार्ज राकेश रॉय से पुलिस अधीक्षक ने चौकी पर पानी की उपलब्धता और अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने छत्तीसगढ़ और झारखण्ड के लगने वाले बॉर्डर पर आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर बनाये रखने का सख्त निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।