अपराधियों पर सख्ती से नकेल कसने की दी हिदायत
Sonbhadra News - स्थानीय कोतवाली परिसर में मंगलवार की दोपहर में एसपी सलमान ताज पाटिल ने ऊर्जांचल के थाना प्रभारियों के साथ विण्ढमगंज, म्योरपुर, बभनी, हाथीनाला के थानेदारों की बैठक ली। बैठक में एसपी ने सभी थाना...
स्थानीय कोतवाली परिसर में मंगलवार की दोपहर में एसपी सलमान ताज पाटिल ने ऊर्जांचल के थाना प्रभारियों के साथ विण्ढमगंज, म्योरपुर, बभनी, हाथीनाला के थानेदारों की बैठक ली। बैठक में एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखते हुए अपराधियों पर नकेल कसने की सख्त हिदायत दी। कहा कि थाना क्षेत्र में भूमि से सम्बन्धित मामले को लेकर हत्याएं हो रही हैं। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल रोकथाम करने की ठोस उपाय सुनिश्चित करें। ताकि इस तरह की घटनाएं न घट सकें। अपराधियों के साथ सख्ती से कार्रवाई करते हुए कानून के हवाले करें। यदि किसी भी थाना क्षेत्रों में अपराधी घटना होती है तो सम्बन्धित थानेदारों की जिम्मेदारी तय किये जायेंगे। कानून से खिलवाड़ करने वाले कानून को हाथ में लेने वालों पर कड़ी नजर रखें और तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी क्षेत्र के थानेदारों द्वारा कर्तब्य में लापरवाही बरती गई तो ऐसे थानेदारों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।