जमीन संबंधित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से करें निस्तारण
सोनभद्र, संवाददाता। जनपद के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को
सोनभद्र, संवाददाता। जनपद के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को किया गया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने रायपुर थाने में फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान जमीन से संबंधित शिकायतें सबसे अधिक आई। जिसका निस्तारण किया गया। एसपी ने जमीन संबंधित प्रकरणों को पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमों की तरफ से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया।
एसपी ने थाना रायपुर पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर कुछ का मौके पर निस्तारण किया गया तथा कुछ के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जमीन संबंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमें संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण करें, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। उन्होंने अपराध रजिस्टर का अवलोकन कर थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि जिस समस्या का समाधान थाना स्तर पर हो सकता है उसका समाधान जल्द कराएं। शिकायतकर्ताओं को अनावश्यक रूप से थाना से पुलिस कार्यालय आने की आवश्यकता न पड़े। इस दौरान थाने में तीन मामले आए, जिसको जल्द से जल्द निस्तारण कराने के लिए कहा। इसके अलावा जिले के क्षेत्राधिकारियों ने भी अपने-अपने सर्किल क्षेत्रों में समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना तथा त्वरित कार्यवाही के लिए संबंधित को निर्देशित किया। इसी प्रकार जनपद के समस्त थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थानों पर समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।