Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSonebhadra Exam Results High School 74 72 and Intermediate 86 56 Pass Rate Top Performers Announced

हाईस्कूल में आयुष कुमार व इंटर में सोनाक्षी सिंह ने किया टॉप

Sonbhadra News - सोनभद्र में माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी किए गए। हाईस्कूल में 74.72% और इंटरमीडिएट में 86.56% छात्र सफल हुए। आयुष कुमार और सोनाक्षी सिंह पटेल ने क्रमशः...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 25 April 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
हाईस्कूल में आयुष कुमार व इंटर में सोनाक्षी सिंह ने किया टॉप

सोनभद्र, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया। हाईस्कूल के 74.72 व इंटर के 86.56 फीसद बच्चों ने सफलता प्राप्त की। हाईस्कूल की परीक्षा में राजा चंदोल इंटर कालेज लिलासी कला के आयुष कुमार व इंटरमीडिएट में आरएसएम इंटर कालेज राबर्ट्सगंज की छात्रा सोनाक्षी सिंह पटेल ने जिला टॉप करने में सफलता प्राप्त की है। इसके अलावा जनपद के टाप दस बच्चों में हाईस्कूल के 20 बच्चे व इंटर के 15 बच्चे शामिल हैं। टॉपरों में शहर के साथ ही गंवई परिवेश में पले-बढ़े बच्चों का खूब दबदबा रहा। इस बार टाप करने वालों में हाईस्कूल में छात्राएं व इंटरमीडिएट में छात्रों का वर्चस्व रहा। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम जारी हुआ। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए दोपहर एक बजे से ही मोबाइल, लैपटॉप व साइबर कैफे पर बैठ गए थे। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही बच्चों में उत्साह दिखाई दिया। हाईस्कूल में परीक्षा देने वाले में 24295 छात्र-छात्राओं में से 74.72 फीसद यानी 18154 बच्चे पास हुए। इसी तरह इंटरमीडिएट में परीक्षा देने वाले 19553 छात्र-छात्राओं में से 86.56 फीसद यानि 16925 बच्चे पास हुए। हाईस्कूल की परीक्षा में राजा चंदोल इंटर कालेज लिलासी कला के आयुष कुमार ने 600 में से 567 यानि 94.50 फीसदी अंक हासिल कर जिले में टॉप किया।

मां विंध्यवासिनी इंटर कालेज पापी कसया कला की छात्रा आयुषी कुमारी ने 600 में से 566 यानि 94.33 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। संत जेवियर्स स्कूल राबर्ट्सगंज की छात्रा रिमक्षिम पाठक व विमला इंटर कालेज राबर्ट्सगंज के प्रतीक सिंह ने 558 यानि 93 फीसदी अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। विमला इंटर कालेज के छात्र उत्कर्ष कुमार ने 557 यानि 92.67 फीसदी अंक पाकर चौथा स्थान प्राप्त किया। आदिवासी इंटर कालेज सिलथम की छात्रा सरस्वती, विमला इंटर कालेज राबर्ट्सगंज की छात्रा प्रतिष्ठा पांडेय व राजकीय हाईस्कूल चौना बभनी के छात्र अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से 550 नंबर यानि 91.67 फीसदी अंक पाकर पांचवा स्थान प्राप्त किया। सोनांचल इंटर कालेज घोरावल की छात्रा श्रद्धा उमर ने 549 नंबर यानि 91.50 अंक पाकर छठवां स्थान प्राप्त किया। चन्द्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज मधुपुर के छात्र मोहित सिंह, सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल ओबरा की छात्रा साक्षी सिंह, शिवम संकल्प इंटर कालेज बखरिहवां अंजानी बीजपुर की छात्रा सौम्या पांडेय ने 547 नंबर यानि 91.17 फीसदी अंकर पाकर संयुक्त रूप से सातवां स्थान प्राप्त किया। श्रीनाथ पारसनाथ इंटर कालेज विरधी की छात्रा रूही, सोनांचल इंटर कालेज घोरावल की मुस्कान ने संयुक्त रूप से 91 फीसदी अंक पाकर संयुक्त रूप से आठवां, राजकीय बालिका इंटर कालेज ओबरा की छात्रा सविता यादव, राजकीय बालिका इंटर कालेज दुद्धी की प्रियांशी कुमारी, राजकीय इंटर कालेज कोन के आयुष कुमार व आदित्य बिड़ला इंटर कालेज रेणुकूट की छात्रा रिया सिंह, पेरियार रामस्वरूप बालिका इंटर कालेज रामगढ़ के छात्र युवराज सिंह ने 90.83 फीसदी अंक पाकर संयुक्त रूप से नौंवा, राम लक्ष्मण सत्यनारायण इंटर कालेज दुर्गानगर डिबुलनगर के छात्र आदर्श कुमार ने 90.67 फीसदी अंक पाकर दसवां स्थान प्राप्त किया। इसी तरह इंटरमीडिएट के आरएसएम इंटर कालेज राबर्ट्सगंज की छात्रा सोनाक्षी सिंह पटेल ने 500 में से 474 यानि 94.80 अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज खड़िया के छात्र अभिषेक दुबे ने 454 यानि 90.79 फीसदी अंकर पाकर दूसरा, आरएसएम इंटर कालेज राबर्ट्सगंज के छात्र दिव्यांश केशरी ने 90.7 अंक प्राप्त कर तीसरा, चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज मधुपुर के छात्र अजय कुमार मौर्य ने 89.80 फीसदी अंकर पाकर चौथा, आरएसम इंटर कालेज राबर्ट्सगंज के छात्र हर्ष पाठक ने 89 फीसदी अंक प्राप्त कर पाचवां स्थान, जेवीएस इंटर कालेज शाहगंज के छात्र आकाश कुमार व चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज के छात्र आकाश कुमार ने 88.40 फीसदी अंक पाकर संयुक्त रूप से छठवां स्थान, जेवीएस इंटर कालेज शाहगंज के छात्र अरमान अली ने 88.20 फीसदी अंक पाकर सातवां स्थान, गुरूद्वारा इंटर कालेज चोपन की छात्रा सोफिया खातून, सोनांचल इंटर कालेज दुद्धी के छात्र अमित कुमार मौर्य ने 88 फीसदी अंक पाकर संयुक्त रूप से आठवां स्थान, राजकीय बालिका इंटर कालेज दुद्धी की छात्रा आस्था प्रीतम तिवारी, आदित्य बिड़ला इंटर कालेज रेणुकूट के पियुष कुमार व श्रवण कुमार ने संयुक्त रूप से 87.80 फीसदी अंक पाकर नौवां, चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज के छात्र सौरभ श्रीवास्तव व अमरावती शिव शक्ति इंटर कालेज शिवद्वार धाम घोरावल के अभ्युदय मिश्रा ने संयुक्त रूप 87.40 फीसदी अंक पाकर दसवां स्थान प्राप्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें