Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रSonebhadra Contract Workers Demand Halt to Layoffs and Wage Increase

विद्युत संविदा कर्मियों ने 17 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

सोनभद्र में विद्युत संविदा कर्मचारियों ने 17 सूत्रीय मांगों के साथ अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे आंदोलन करेंगे। कर्मचारियों ने वेतन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 19 Sep 2024 04:43 PM
share Share

सोनभद्र। विद्युत संविदा कर्मचारियों ने गुरुवार को संविदा कर्मियों की छटनी बंद करने सहित 17 सूत्रीय मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी अगर शीघ्र ही मांगों को पूर्ण नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। संविदा कर्मियों ने मांग किया कि असिस्टेंट बिलिंग, राजस्व वसूली आदि कार्यों के लक्ष्यों को पूरा को रोका जाय। कर्मियों ने कहा कि तीन वर्ष पश्चात संविदा कर्मियों को स्थानान्तरण किया जाना उनके जीवन के साथ खिलवाड़ है। नई लाइनों पर काम करने से इनकी जान को खतरा रहेगा। आउट सोर्स की तरफ से नियुक्त लाइनमैन तथा एसएसओ एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर को 25 हजार एवं श्रमिक को 22 हजार रूपयो वेतन प्रतिमाह दिए जाने की मांग की। इस मौके पर अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें