Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSonbhadra Water Supply Control Room Established to Address Drinking Water Issues

पेयजल को जिले व ब्लाकों पर कंट्रोल रूम स्थापित

Sonbhadra News - सोनभद्र में जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकर संचालन की दर निर्धारित की गई। विकास भवन में एक पेयजल कन्ट्रोल रूम स्थापित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 22 Feb 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
पेयजल को जिले व ब्लाकों पर कंट्रोल रूम स्थापित

सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकर संचालन कर पेयजल आपूर्ति करने के लिए टैंकर संचालन की दर निर्धारित के लिए समिति की बैठक हुई। डीएम श्री सिंह ने कहा कि पेयजल की समस्या को देखते हुए विकास भवन के ओडीएफ वाररूम में एक सुव्यवस्थित पेयजल कन्ट्रोल रूम का गठन किया गया है। इसके साथ ही प्रत्येक ब्लाकों में भी एक-एक कन्ट्रोल रूम का गठन किया गया है। विकास भवन में स्थापित कन्ट्रोल रूम का नंबर 7398040073 है, जिसके संचालन के लिए कार्मिकों की नियुक्ति की गयी है। उन्होंने कहा कि टैंकर द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए विकास खण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर दी गयी है। पेयजल समस्या होने पर जिले व ब्लाक स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम में सूचना दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि जो हैण्डपम्प पानी छोड़ दिये हैं, उन हैण्डपम्पों का वाटर लेयर चेक कराकर मरम्मत व रिबोर की व्यवस्था कराया जाए। जहां हैण्डपम्प पानी देने की स्थिति में नहीं है, वहां पर ग्राम पंचायत व जल निगम के टैंकरों से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाए। इस मौके पर सीडीओ जागृति अवस्थी, डीपीआरओ नमिता शरण आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें