Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSonbhadra Evaluation of High School and Intermediate Exam Papers Begins Amidst Challenges

पहले दिन 2610 कापियों का हुआ मूल्यांकन

Sonbhadra News - सोनभद्र में माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन बुधवार से शुरू हुआ। पहले दिन 357 परीक्षकों ने 2610 कापियों का मूल्यांकन किया। कई विषयों की कापियां नहीं पहुंचने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 19 March 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
पहले दिन 2610 कापियों का हुआ मूल्यांकन

सोनभद्र, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन बुधवार से शुरू हो गया। राबर्ट्सगंज के दो स्कूलों में बनाए गए मूल्यांकन केंद्र में कापियां जांची गई। पहले दिन 357 परीक्षकों ने मिलकर मात्र 2610 कापियों का मूल्यांकन किया। अभी कई विषयों की कांपी मूल्यांकन केंद्रों पर नहीं पहुंच सकी है। जिसके चलते कई परीक्षक वापस लौट गए। दोनों केंद्रों का डीआइओएस जयराम सिंह ने भी निरीक्षण आवश्यक दिशा निर्देश दिया। शासन के निर्देशानुसार पूरी तरह से सतर्कता बरते हुए मूल्यांकन के लिए परीक्षकों को बुलाया गया। राजकीय बालिका इंटर कालेज राबर्ट्सगंज में हाईस्कूल की कापियों के मूल्यांकन का कार्य हो रहा है। यहां पर हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, गृह विज्ञान, चित्रकला कांपियां जांची गई। डीआईओएस से मिली सूचना के अनुसार यहां मूल्यांकन के लिए कुल 533 परीक्षक बुलाए गए थे। जिसमें से महज 266 ही आए। कई विषय की कांपियां नहीं पहुंचने के चलते बाकी परीक्षकों को वापस कर दिया गया। यहां पर 81901 कांपियां मूल्यांकन के लिए पहुंच गई। यहां पर परीक्षकों ने कुल 1080 कापियों का मूल्यांकन किया। दूसरे दिन से कापियों के मूल्यांकन में और तेजी आएगी। इसी तरह राजा शारदा महेश इंटर कालेज में इंटरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन हो रहा है। यहां पहले दिन कुल 270 परीक्षकों को बुलाया गया था, लेकिन मात्र 91 ही परीक्षकों ने ही कापियों को जांचा। दूसरे दिन कांपियां आने के चलते इनकी संख्या बढ़ने की उम्मीद है। यहां पर 1530 कापियां जांची गई। मूल्यांकन केंद्र पर 45350 कांपियां पहुंच गई है। प्रथम चरण में इंटरमीडिएट के जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, अंगे्रजी, नागरिक शास्त्र, समाज शास्त्र, शिक्षा शास्त्र, इतिहास की कांपियां जांची गई। दोनों केंद्रों का जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने भी जायजा लिया। कापिंयों के जांचने से पूर्व केंद्रों के प्रधानाचार्यो ने परीक्षकों को कापियों के जांचने का प्रशिक्षण दिया। डीआईओएस ने बताया कि सभी परीक्षकों को कांपियों के मूल्यांकन करने का निर्देश दिया गया है। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें