तीन अधिकारियों से जवाब-तलब, एक का रोका वेतन
Sonbhadra News - सोनभद्र के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कई अधिकारियों से जवाब-तलब किया। खराब प्रगति पर कुछ अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि योजनाओं में सुधार...
सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान विकास कार्यों में खराब प्रगति मिलने पर तीन अधिकारियों से जवाब-तलब किया जबकि एक का वेतन रोकने का निर्देश दिया। वहीं करीब आधा दर्जन अधिकारियों को चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने डीसी एनआरएलएम विभाग केबीसी सखी योजना की समीक्षा किये। जहां पर बैंक क्रेडिट लिंकेज की योजना में प्रगति की स्थिति काफी खराब मिली। जिस पर डीएम वेतन भुगतान पर रोक लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि इनसे इस आशय का प्रमाण पत्र लिया जाये कि प्रगति में सुधार होने पर वेतन भुगतान किया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि डीसी एनआरएलएम व एलडीएम आपसी समन्वय स्थापित करते हुए बीसी योजना के अंतर्गत बैंक क्रेडिट लिंकेज की प्रगति में तेजी लाया जाए। अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को नमामि गंगे योजना के अंतर्गत हर घर नल से जल पहुंचाये जाने के लिए प्रत्येक घर को नल संयोजन की प्रगति काफी खराब मिलने पर प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए। राज्य पर्यटन विकास निधि की प्रगति ई श्रेणी में आने पर पर्यटन अधिकारी, पूर्व में रोपित किये गये पौधों का सत्यापन में ज्यादातर पौध जीवित नहीं हैं। जिससे प्रगति बाधित हुआ है। जिस पर प्रभागीय वनाधिकारी सोनभद्र को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से डीएम ने विकास कार्यों की समीक्षा में पाया कि कुछ विभागों की प्रगति काफी खराब है। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन योजना में प्रगति खराब पाये जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी, दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं पूर्व दशम छात्रवृत्ति में खराब प्रगति पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, पोषण अभियान में खराब प्रगति ई ग्रेड आने पर डीपीओ, पशु टीकाकरण में खराब प्रगति पर पशु मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में प्रगति खराब पाये जाने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार से दैनिक विद्युत आपूर्ति करने में बरती जा रही शिथिलता व समय से ट्रांसफार्मर न बदले जाने पर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड राबर्ट्सगंज को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्र लोगों को लाभांवित किया जाए। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार गुणवत्ता के साथ अधूरे कार्यों को पूर्ण किया जाये, अन्यथा की स्थिति में कमी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सीडीओ जागृति अवस्थी, डीडीओ शेषनाथ चौहान, सीएमओ डा. अश्वनी कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।