Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रSonbhadra District Collector Reviews Urban Development Proposals Under Global Urban Planning

डीएम ने नगर निकायों के प्रस्तावों की समीक्षा की

मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत, जिलाधिकारी बीएन सिंह ने नगर निकायों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों की समीक्षा की। उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए और कुछ नगर पंचायतों की सूचना पोर्टल पर न फीड होने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 18 Sep 2024 04:23 PM
share Share

सोनभद्र, संवाददाता। मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना एवं 15वें वित्त आयोग के तहत जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बुधवार को नगर निकाय से उपलब्ध कराये गये प्रस्तावों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि/रा सहदेव कुमार मिश्र ने विभिन्न प्रस्तावों को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया और निकायों द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रस्तावों को स्वीकृत करने के लिए समिति द्वारा संस्तुति की गयी। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने केन्द्रीय वित्त आयोग के अन्तर्गत वांछित सूचना उपलब्ध कराये जाने की भी समीक्षा की और नगर निकायों द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया। समीक्षा के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि नगर पंचायत डाला, चुर्क व गुरमा की सूचना पोर्टल पर अब तक फीड नहीं हुई है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी डाला, चुर्क व गुरमा को निर्देशित किया कि वांछित सूचना तीन दिवस के अन्दर पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगें। इस मौके पर एडीएम नमामि गंगे रोहित यादव, एलबीसी राजीव शुक्ला आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें