Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSonbhadra Bar Association Raises Issues with DM and SP for Court and Tehsil Improvements

डीएम-एसपी से मिल अधिवक्ताओं ने समस्याओं से कराया अवगत

Sonbhadra News - सोनभद्र। जनपद न्यायालय एवं तहसील परिसर की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोनभद्र बार एसोसिएशन

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSun, 5 Jan 2025 01:52 PM
share Share
Follow Us on

सोनभद्र। जनपद न्यायालय एवं तहसील परिसर की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डीएम-एसपी से मिला और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपकर समस्या के निदान की मांग उठाई। जहां आला अधिकारियों ने शीघ्र ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

सोनभद्र बार एसोसिएशन के महामंत्री अखिलेश कुमार पांडेय एडवोकेट ने बताया कि न्यायालय परिसर एवं तहसील परिसर की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए एसबीए अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र एडवोकेट के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल सबसे पहले डीएम बीएन सिंह से मिला। जिन्हें अपनी पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन जिसमें महिला अधिवक्ताओं, महिला वादकारियों के लिए भवन शौचालय के साथ बनाए जाने, अधिवक्ताओं का टोल टैक्स माफ कराए जाने, न्यायालय व तहसील परिसर की जर्जर सड़क बनवाए जाने, वादकारियों के लिए परिसर में शौचालय बनाए जाने तथा परिसर में समुचित पेयजल का प्रबंध किए जाने की मांग शामिल है। इसी प्रकार से प्रतिनिधि मंडल ने एसपी एके मीणा से मिलकर उन्हें भी मांग पत्र देकर न्यायालय व तहसील परिसर की सुरक्षा की मांग की गई। आला अधिकारियों ने शीघ्र ही समस्या के निदान का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाठक, सेराज अख्तर खां, प्रदीप देव पांडेय, संजय कुमार पांडेय, वीरेंद्र कुमार सिंह, अनिल कुमार मिश्र, मनोज कुमार मिश्र, अनुज अवस्थी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें