आश्रम पद्धति विद्यालय का निर्माण धीमा, लगाई फटकार
Sonbhadra News - सोनभद्र के उभ्भा गांव में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय आवासीय बालिका विद्यालय का निर्माण कार्य धीमा हो रहा है। विधायक डॉ. अनिल मौर्य ने कार्यदायी संस्था को फटकार लगाई। 39.53 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे...
सोनभद्र, संवाददाता। घोरावल ब्लाक के उभ्भा गांव में आश्रम पद्धति जयप्रकाश नारायण सर्वोदय आवासीय बालिका विद्यालय का सोमवार को घोरावल विधायक डा.अनिल मौर्य व समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण की गति धीमी व समय बितने के बाद भी विद्यालय का काम पूरा नहीं होने पर विधायक ने कार्यदायी संस्था को फटकार लगाई। घोरावल ब्लाक के उभ्भा गांव में राजकीय आश्रम पद्धति जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय का 39.53 करोड़ रूपये की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है। कार्यदायी संस्था यूपी सीडको को वर्ष 2024 तक विद्यालय का निर्माण पूरा करना था। विद्यालय में 490 छात्राओं को आवासीत रहकर पढ़ाई करने की व्यवस्था की जा रही है। विद्यालय सीबीएसई की तर्ज पर कक्षा छह से 12 तक संचालित किया जाना है। विद्यालय को दिसंबर माह में ही पूरा करते हुए समाज कल्याण विभाग को हैंडओवर करना था। लेकिन कार्यदायी संस्था के लापरवाही के चलते अब तक काम पूरा नहीं हो सका। इसको लेकर सोमवार को उभ्भा पहुंचे घोरावल विधायक डा.अनिल मौर्य ने विद्यालय के निर्माण कार्य की गति धीमी होने पर कार्यदायी संस्था को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यहां की आदिवासी बालिकाओं को नि:शुल्क पढ़ाई के लिए आश्रम पद्धति विद्यालय का निर्माण कराने की घोषणा की थी। लेकिन लापरवाही के चलते विद्यालय का निर्माण अब तक पूरा नहीं हो सका है। विधायक ने मौके पर ही समाज कल्याण मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) असीम अरूण से फोन पर बात कर विद्यालय का संचालन जून तक शीघ्र शुरू कराने का अनुरोध किया। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव ने बताया कि पिछले वर्ष ही विद्यालय का निर्माण पूरा करना था। लेकिन विद्यालय पूरा नहीं होने से नए सत्र की पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।