जंगल में मिला मजदूर का कंकाल, हत्या का आरोप
Sonbhadra News - हाथीनाला थाना क्षेत्र के डालापीपर गांव के बहराडोल के कुशहवा टोला के जंगल में मंगलवार को एक नर कंकाल मिला। उसके कपड़ों से उसकी पहचान दुद्धी के रजखड़ गांव निवासी 55 वर्षीय कमल गोड़ पुत्र लुकन के रूप में...
हाथीनाला थाना क्षेत्र के डालापीपर गांव के बहराडोल के कुशहवा टोला के जंगल में मंगलवार को एक नर कंकाल मिला। उसके कपड़ों से उसकी पहचान दुद्धी के रजखड़ गांव निवासी 55 वर्षीय कमल गोड़ पुत्र लुकन के रूप में की गई। वह एक माह से लापता थे। उधर, कंकाल मिलने के बाद उनकी पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया है।
हाथीनाला थानाध्यक्ष आरएन पासी के मुताबिक 10 जून को हाथीनाला थाने में दुद्धी के रजखड़ निवासी अमरजीत ने अपने पिता 55 वर्षीय कमल गोड़ पुत्र लुकन की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी। उसका कहना था कि उसके पिता फड़ों से तेंदू पत्ता का लदान में अपने मजदूर साथियों के साथ जंगल गए थे। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उन्होंने मजदूर साथियों बिगन, धर्मजीत व नंदू से पूछताछ किया था तो उन्होंने बताया था कि कमल जंगल से खीरा खाकर आने की बात कह गया था। थानाध्यक्ष श्रीपासी ने बताया कि गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस लगातार जंगल जाकर खोजबीन करती थी, वहीं पुत्र भी जंगल जाकर अपने पिता की खोज करता था। सोमवार को मृतक के पुत्र अमरजीत ने हमें सूचना दी कि उसके पिता के पहने हुए कपड़े जंगल में मिले है साथ ही एक नर कंकाल भी मिला है। मौके पर पहुँची पुलिस ने झाड़ियों को हटा कर नरमुंड के साथ दोनों जांघों की हड्डी भी बरामद की और उन अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष आरएन पासी का कहना है कि नर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।
पत्नी ने कहा, हत्या की गई
दुद्धी। पोस्टमार्टम हाउस पहुंची मृतक की पत्नी मीना देवी ने पति की हत्या करने का आरोप लगाया है। मीना ने बताया कि जिस दिन उसके पति गुम हुए थे, उसी दिन से उसे हत्या का शक था। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद हत्या को लेकर उसने पुलिस अधीक्षक को मामले से संबंधित पत्र रजिस्ट्री भी किया था। मीना का कहना है कि दो लोग हैं, जिन पर उन्हें शक है। यह लोग अक्सर उसके पति को ताना दिया करते थे। इस मामले में हाथीनाला थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अभी मृतका की पत्नी की ओर से हत्या को लेकर कोई तहरीर नहीं दी गई है। कंकाल का पीएम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।