Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSix Injured in Roadway Bus and Coal Truck Collision in Pipri India

ट्रक ने रोडवेज बस में मारा टक्कर, छह यात्री घायल

Sonbhadra News - रेणुकूट के पिपरी थाना क्षेत्र में रविवार को रोडवेज बस और कोयला लदी ट्रक की टक्कर में छह लोग घायल हो गए। बस में 22 यात्री थे और यह मध्य प्रदेश से वाराणसी जा रही थी। हादसे के बाद सभी घायलों को अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSun, 2 Feb 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
 ट्रक ने रोडवेज बस में मारा टक्कर, छह यात्री घायल

रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाना क्षेत्र में तुर्रा चौराहे के आगे नौकोठिया मोड पर रविवार की सुबह रोडवेज बस व कोयला लदी ट्रक की टक्कर में बस सवार छह लोग घायल हो गए। बस में कुल 22 यात्री सवार थे। रोडवेज बस मध्य प्रदेश के अमलोरी से वाराणसी जा रही थी। पिपरी पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश के अमलोरी से वाराणसी जा रही रोडवेज की बस रिहंद बांध के आगे बढ़ी थी कि छत्तीसगढ़ से कोयला लादकर अनपरा की ओर जा रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दिया। कोयला लदे ट्रक के बस में टक्कर मारने के बाद बस के पीछे चल रही एक और ट्रक से टकरा गई। इससे बस में सवार शिवधान पुत्र रामलाल निवासी बराईडाड म्योरपुर, जवाहरलाल खरवार पुत्र रामजियावन निवासी पाटी बोदरहवा पिपरी, सच्चिदानंद विश्वकर्मा पुत्र पीतांबर विश्वकर्मा निवासी ग्राम पड़वा मोड़ डालटेनगंज झारखंड, कमलेश लोहार पुत्र चतुरी लोहार निवासी मनीता जिला लातेहार, संतोष पुत्र हरिचरण निवासी मकरा पिपरी और जितेंद्र शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा निवासी दसेदार थाना इनका जिला गढ़वा झारखंड घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पिपरी थाने के अपराध निरीक्षक श्रीराम यादव तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस की सहायता से सभी घायलों को तत्काल हिंडालको चिकित्सालय ले जाया गया। पुलिस ने क्रेन मंगा कर वाहनों को हटाकर यातायात सुचारु कर दिया है। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें