Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रSingarouli Faces Water Supply Crisis as Rihand Dam Level Surpasses 872 Feet

रिहंद डैम का जलस्तर बना सिंगरौली प्रशासन की मुसीबत

रिहंद डैम का जल स्तर 872 फीट से ऊपर जाने पर बैढ़न शहर की जलापूर्ति प्रभावित हुई। नगर निगम का वाटर प्लांट जल स्तर बढ़ने से ठप्प हो गया। जिला प्रशासन ने सोनभद्र कलेक्टर से चर्चा कर गेट खोले। रिलायंस पावर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 18 Sep 2024 04:24 PM
share Share

अनपरा,संवाददाता। रिहंद डैम का जल स्तर 872 फीट के पार पहुंचने तक गेट न खोलने का असर सिंगरौली मुख्यालय बैढ़न शहर की जलापूर्ति पर भारी पड़ा। कैचमेंट एरिया में जलभरने से नगर निगम का वाटर प्लांट जो ढोटी

में स्थित है बढ़े जल स्तर के कारण प्लांट के ट्रन्सफार्मर बिजली लाईन की केबिल आदि के तल तक डैम का पानी पहुच गया । जिसके कारण बैढ़न शहर में पेयजल की सप्लाई ठप्प पड़ गई । इस के बाद हरकत में आये जिला प्रशासन संभागीय कमिश्नर रीवा से चर्चा उपरांत सोनभद्र कलेक्टर से फोन के माध्यम से बात की। कलेक्टर सिंगरौली चन्द्रशेखर शुक्ला के अवगत कराने पर रिहंद डैम पिपरी के गेट खोल कर कैचमेंट एरिया में फैल रहे पानी से निजात दिलवायी गयी। इसके बावजूद लगातार बारिश से डैम का जल स्तर 872 फीट से उपर बना रहा। जिसके बाद कलेक्टर द्वारा ढोटी स्थित प्लांट में पहुचकर रिलायंस पावर के सहयोग से 7.5 हार्सपावर के 5 मोटर पंम्प एवं 90 हार्सपावर के पम्प के माध्यम से बैकवाटर के जरिए प्लांट में पानी की सप्लाई प्रारंभ करायी और शहरवासियो को पेयजल की समस्या खत्म हो सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें