अराजक तत्वों ने शिवलिंग को उखाड़कर नाले में फेंका
Sonbhadra News - डाला, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय चौकी क्षेत्र के सेक्टर बी चौराहे पर शुक्रवार
डाला, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय चौकी क्षेत्र के सेक्टर बी चौराहे पर शुक्रवार की सुबह महाकालेश्वर मंदिर पर अराजक तत्वों ने शिवलिंग को उखाड़ कर नाले पर फेंक दिया गया। इसकी सूचना मिलते ही चोपन पुलिस मौके पर पहुंच गई और आनन फानन में ब्राह्मण को बुलाकर प्राण प्रतिष्ठा कराया।
सेक्टर बी चौराहे के डाला-लिंगा मार्ग पर स्थित महाकालेश्वर मंदिर पर प्रतिदिन सेवा करने वाले बचाऊ शर्मा, मंदिर पर पहुचे तो मंदिर से शिवलिंग गायब देखकर अवाक रह गए। मंदिर से शिवलिंग गायब होने की सूचना पीआरवी और डाला पुलिस को दी। मंदिर से शिवलिंग गायब होने की पर भाजपा नेता मनीष तिवारी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पहुंच गए। घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में चोपन एसओ विजय चौरसिया और डाला चौकी प्रभारी शिवकुमार सिंह पहुंच गए। मंदिर में नए शिवलिंग लाकर प्राण प्रतिष्ठा करने की तैयारी चल रही थी की एक व्यक्ति ने आकर बताया कि नाले से रात्रि ग्यारह बजे छपाक की तेज आवाज आई थी। इसके बाद डाला चौकी का एक सिपाही बताए गए जगह पर जाकर नाले से शिवलिंग को निकाल कर ले आया। उसके बाद शिवलिंग को दूध गंगाजल से स्नान कराकर आचार्य मनोज शुक्ला के गगन भेदी मंत्रोचार करके शिवलिंग को पुनः स्थापित कराया। तब जाकर स्थानीय पुलिल ने राहत की सांस लिया। इस संबंध में चोपन थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने बताया कि शिवलिंग को पुनः प्राण प्रतिष्ठा करा दिया गया है। शिवलिंग को अराजक तत्वों द्वारा नाले में फेक दिया गया था। अराजक तत्वों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।