Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रShaktinagar Police Registers Case Against Seven for Fraud in Chit Fund Investment Scam

लाखों रुपये चिट फंड कंपनी में कराया निवेश, सात के खिलाफ केस

शक्तिनगर -हिंदुस्तान संवाद शक्तिनगर पुलिस ने एनसीएल से रिटायर्ड कर्मी की तहरीर पर लाखों

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 17 Aug 2024 12:16 PM
share Share

शक्तिनगर -हिंदुस्तान संवाद शक्तिनगर पुलिस ने एनसीएल से रिटायर्ड कर्मी की तहरीर पर लाखों रुपए लेकर चिटफंड कंपनी में निवेश कराने के मामले में प्रयागराज निवासी एक व्यक्ति समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घरसड़ी गांव निवासी रमाकांत दुबे की तहरीर पर मामला दर्ज किया है।

एनसीएल से रिटायर्डकर्मी रामकांत दुबे ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि अनिल प्रजापति ने 22 लाख रुपये चिटफंड कंपनी में दोगुना से अधिक मुनाफा देने का झांसा देकर निवेश कराया था। इसकी एवज में 47 लाख का फर्जी हस्ताक्षर कर चेक भी दे दिया है। उन्होने बताया की भैरवा निवासी प्रतिभा पाण्डेय से 6 लाख कंपनी के खाते में ट्रांसफर कराया गया। प्रतिभा पाण्डेय ने डेयरी के नाम से बैंक से लोन लिया था लेकिन अनिल प्रजापति ने डेयरी में मवेशी देने की बात कह कर कंपनी में ट्रांसफर करा लिया। उन्हे न मवेशी मिला न धन वापस मिला। वहीं प्रतिमाह 13 हजार रुपए बैंक में किश्त भरना पड़ रहा है। जवाहरनगर निवासी जगदीश भारती से भी 15 लाख चिटफंड कंपनी में ट्रांसफर किए है।पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र के कई लोगों से एक करोड़ 82 लाख रुपये चिट फंड कंपनी में निवेश कराया गया है। सभी को 30 माह में दो गुना होने का हवाला देकर ठगी की गई है। पुलिस ने जवाहरनगर घरसड़ी निवासी अनिल प्रजापति, पत्नी चिंता देवी, पुत्री पूजा, आरती, मोहिनी समेत प्रयागराज निवासी मनोज मिश्रा व राजेश मिश्रा के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 504,506,120 बी के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने संगठित गिरोह में अनिल प्रजापति की पत्नी, पुत्रियों की भी संलिप्तता बताया है। अपराध निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा केस की जाँच कर रहे है। एफआईआर दर्ज होने के बाद सभी आरोपी घर से फरार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख