Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSerious Assault on Security Personnel During Coal Trailer Incident in Anpara

बाउसंरों की पिटाई से सुरक्षा कर्मी गम्भीर

Sonbhadra News - अनपरा में एक कोयला लदी ट्रेलर द्वारा बिजलीघर में घुसने के प्रयास के दौरान सुरक्षा कर्मियों और ट्रांसपोटर्स के बाउंसरों के बीच मारपीट हुई। इस विवाद में सुरक्षा कर्मी आशीष तिवारी गंभीर रूप से घायल हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSat, 28 Dec 2024 09:58 PM
share Share
Follow Us on

अनपरा,संवाददाता। अनपरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत शुकवार देर शाम कोयला लदी ट्रेलर जबरिया ओवर टेक कर बिजलीघर में घुसने की कोशिश का विवाद तूल पकड़ गया। बिजलीघर के सुरक्षा कर्मियों से ट्रांसपोटर्स के बाउंसरों ने जमकर मारपीट की जिसमें सुरक्षा कर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहंची पुलिस ने कोयला ट्रांसपोटर्स के चालक समेत आधा दर्जन बाउंसरों पर बीएनएस की धाराओं मे मामला दर्ज कर आरोपियों की पकड़धकड़ शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अनपरा एसपी वर्मा ने बताया कि सुरक्षा कर्मी आशीष तिवारी ने जाम लगने के कारण विरोध किया तो उस पर हमला बोला गया जिससे उसकी हालात गम्भीर बनी हुई है। टे्रलर चालक युद्धिष्ठर के अतिरिक्त अंकित,जितेन्द्र,छोटू,सनी,दरोगा यादव व नीतिश आदि के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें