Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSarg Foundation Organizes Cycling Race in Churk to Promote Healthy Lifestyle and Environmental Awareness

साइकिल रेस में अशरफ ने हासिल किया प्रथम स्थान

Sonbhadra News - सोनभद्र में सर्ग फाउंडेशन ने चुर्क में साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह आयोजन स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए था। प्रतियोगिता में अशरफ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 1 Jan 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on

सोनभद्र, संवाददाता। पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रही सर्ग फाउंडेशन ने बुधवार को चुर्क में साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह आयोजन स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का एक अभिनव प्रयास था। साइकिल रैली चुर्क फैक्ट्री से पुलिस लाइन होते हुए सर्किट हाउस लोढ़ी तक आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में नई बाजार निवासी अशरफ ने प्रथम, ग्राम बबुरा के संदीप ने द्वितीय तथा चुर्क के ओम प्रकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को नगर पंचायत चुर्क के चेयरमैन प्रतिनिधि ओम प्रकाश ने पदक प्रदान किए। इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष संजय जायसवाल, सर्ग फाउंडेशन के सह-संस्थापक प्रशांत विष्णु प्रताप सिंह, सिद्धार्थ शेखर, सूर्यकांत द्विवेदी, विजय श्रीवास्तव, आलोक सिंह, सूर्यमणि मिश्रा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें