Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsSamajwadi Party Meeting in Sonbhadra Emphasis on Voter List Updates and MLC Elections

मतदाता सूची में छूटे नामों को बढ़वाएं कार्यकर्ता

Sonbhadra News - सोनभद्र में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में मतदाता सूची में छुटे नामों को बढ़ाने पर जोर दिया गया। सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी हर वर्ग को सम्मान देती है और कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर वोटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 7 April 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
मतदाता सूची में छूटे नामों को बढ़वाएं कार्यकर्ता

सोनभद्र, संवाददाता। समाजवादी पार्टी की सोमवार को जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज में हुई मासिक बैठक में मतदाता सूची में छुटे नामों को बढ़वाने पर बल दिया गया। वहीं स्नातक एमएलसी और शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव ने कहा कि सपा एक ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग को सम्मान देने का काम करती है। कहा कि पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि हम लोग गांव गांव जाकर एक-एक वोटर लिस्ट का गहन अध्ययन करके छूटे हुए मतदाताओं का नाम बढ़ाने का काम करें और जो भी फर्जी मतदाता है उनका नाम कटवाने का काम करें। उन्होंने स्नातक एमएलसी एवं शिक्षक के एमएलसी के मतदाताओं का भी मतदाता सूची में नाम बढ़वाने की बात कही। बताया कि अंबेडकर जयंती पर 8 अप्रैल से 14 अप्रैल तक समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी एवं समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में स्वाभिमान सम्मान समारोह आयोजित किया जाना है। इसके लिए पीडीए समाज के समस्त सदस्य एक जूट होकर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की देन व धरोहर संविधान और आरक्षण बचाने के लिए आंदोलन को नई ताकत प्रदान करें। सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि हम एक-एक कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि बाबा साहब अंबेडकर जी के संविधान को गांव-गांव जाकर बताने का काम करें। आम जनमानस को समझने का काम करें कि पीडीए की एकता से ही हम सब का विकास संभव है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक पूर्व जिला अध्यक्ष अविनाश कुशवाहा, पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे, पूर्व विधायक परमेश्वर दयाल, पूर्व विधायक सुनील सिंह यादव ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, राम भरोसे सिंह पटेल, रामप्यारे सिंह पटेल, रमेश सिंह यादव, अशोक पटेल, विजय शंकर जायसवाल, त्रिपुरारी गोंड, सुरेश यादव, मोहम्मद सईद कुरैशी, रमेश कुमार वर्मा, उदित अग्रहरि, हिदायत उल्ला खान, पारब्रह्म सिंह, अनिल प्रधान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें