Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रSai Mahayagya to Begin on November 9 in Bansi Strengthening Community Spirit
सात दिवसीय साईं महायज्ञ नौ से
शक्तिनगर के बीना क्षेत्र के बांसी स्थित साईं मंदिर में 9 नवंबर से 7 दिवसीय ओम श्री साईं महायज्ञ का आयोजन होगा। पूजारी शंकर महाराज के अनुसार, यज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा के साथ होगी और 15 नवंबर को भंडारे...
Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रSun, 3 Nov 2024 01:51 PM
Share
शक्तिनगर, हिटी। बीना क्षेत्र के बांसी स्थित साईं मंदिर में नौ नवंबर से सात दिवसीय ओम श्री साईं महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के पूजारी शंकर महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्तिक शुक्ल पक्ष अक्षय नवमी 9 नवम्बर कों कलश यात्रा के साथ साईं महायज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा। 15 नवम्बर कों भंडारे के साथ साईं महायज्ञ का समापन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।