रिहंद और ओबरा बांध के सभी फाटक बंद
रेणुकूट/ओबरा में रिहन्द बांध का जलस्तर 870 फीट पर पहुंच गया है, जिसके कारण सभी फाटक बंद कर दिए गए हैं। ओबरा बांध के सभी फाटक भी शनिवार सुबह बंद कर दिए गए। 300 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है, जबकि...
रेणुकूट/ओबरा, हिटी। रिहन्द बांध का जलस्तर 870 फीट पर पहुंचने के बाद बांध के सभी फाटक बंद कर दिए गए हैं। वही शनिवार की सुबह ओबरा बांध के भी सभी फाटक बंद कर दिए गए। पिपरी जल विद्युत परियोजना के अधिशासी अभियंता शशिकांत राय ने बताया कि शनिवार की सुबह 5 बजे बांध के सभी फाटकों को बंद कर दिया गया है बांध पर बनी 6 टरबाइनों को चलाकर 300 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है जिससे 17500 क्यूसेक पानी भी डिस्चार्ज हो रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल बांध का जलस्तर 870 फीट पर रुका हुआ है यदि आगे बारिश होती है तो बांध के फाटक खोलने का निर्णय लिया जाएगा, फिलहाल बांध के सभी फाटकों को बंद कर दिया गया है। इस वर्ष हुई अच्छी बारिश के कारण बांध के फाटक अब तक दो बार खुल चुके हैं यदि बारिश पुनः होती है तो फिर से बांध के फाटक खोले जाएंगे, बांध के फाटक खुलने के दौरान बड़ी संख्या में लोग इसे देखने आते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।