पेंशन के राशिकरण की कटौती बंद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
सोनभद्र, संवाददाता। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को 10 वर्ष
सोनभद्र, संवाददाता। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को 10 वर्ष के पश्चात पेंशन के राशिकरण की कटौती बंद करने सहित दो सूत्रीय मांगों को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपते हुए मांगों को शीघ्र पूर्ण करने को लेकर आवाज बुलंद की।
पेंशनरों ने कहा कि 10 वर्ष से अधिक कटौती करना पेंशनरों के साथ पूरी तर अन्याय है। संगठन का अनुरोध है कि 10 वर्ष के पश्चात पेंशन के राशिकरण की कटौती बंद की जाये तथा अधिक वसूली नयी धनराशि को पेंशनर के खाते में वापस जमा किया जाए। पेंशनर की 5, 10 व 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी किया। पेंशनरों ने कहा कि वर्तमान में, 80, 85, 90, 95, 100 वर्ष की आयु होने पर पेंशनरो की पेंशन में बढ़ोत्तरी का प्राविधान है। कहा कि मांगों पर लंबे समय से निर्णय न होने के कारण पेंशनर्स में अत्यधिक असंतोष एवं रोष है। इस मौके पर अवधेश सिंह, नागेश्वर तिवारी, फौजदार सिंह, लव कुश सिंह, रमाशंकर, राधेश्याम सिंह, राम जी शर्मा, लक्ष्मण प्रसाद, सूरज प्रसाद आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।